How to Campus Placement for Suzuki Motor Gujarat Pvt Ltd Company Latest Recruitment for Hansalpur Bechrajji Plant Job
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुजानपुर टीहरा में रोज़गार का स्वर्णिम अवसर॥
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुजानपुर टीहरा में 24 दिसंबर, 2021 को गुजरात की एक प्रतिष्ठित कंपनी सुज़ुकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवकों का चयन नौकरी के लिए करेगी। यह कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 18 से 23 वर्ष की आयु के फिट्टर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक वेहिकल, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, टूल एंड डाइ मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, COE(Automobile), ट्रैक्टर मैकेनिक और पेंटर जनरल जैसे व्यवसायों के युवकों का चयन करेगी। इस कैंपस साक्षात्कार में 10वीं/12वीं पास, आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर युवक भाग ले सकते हैं , जिन्होंने उपरोक्त में से किसी भी ट्रेड से आईटीआई की हो । इस कैंपस साक्षात्कार में केवल वे युवक ही भाग ले सकते हैं , जिनका उत्तीरण वर्ष (Pass Out Year) 2021 या इस से पहले का है। कैंपस साक्षात्कार वाले दिन लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और पर्सनल इंटरव्यू के बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा । कंपनी के द्वारा चयन होने पर कंपनी मंथली सीटीसी के रूप में 20,100 /- रुपए (14,925/- इन हैंड), सब्सिडाइज्ड खाना, यूनिफॉर्म्स, सेफ़्टी शूज़, PPE किट, कंपनी के नियमानुसार अवकाश, GPA, मेडिक्लेम और टर्म पॉलिसी जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी । इच्छुक अभ्यार्थी 24 दिसंबर, 2021 को अपने साथ समस्त शैक्षणिक ऐवं तकनीकी शिक्षा प्रमाण पत्र जैसे कि 10th/12th तथा आईटीआई के दस्तावेज़ तथा उन सब की फोटोस्टेट कॉपी, 3 पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ्स तथा कोई भी सरकारी आईडी प्रूफ (आधार कार्ड ) ले कर सुबह 08 बजे से पहले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुजानपुर टीहरा जिला हमीरपुर (हि॰प्र॰) में पधारें तथा इस स्वर्णिम अवसर को अपने हाथ से न जाने दें।
More Details