आईटीआई पास आउट कैंडिडेट के लिए भर्ती
कार्यालय महाप्रबंधक, हरियाणा राज्य परिवहन, रोहतक
Official Notification
शिक्षुक अधिनियम, 1961 के अंतर्गत निम्नलिखित शिक्षुक के चयन को होना निश्चित हुआ है। जिसके लिए शिक्षुयों का विवरण निम्न प्रकार से है:
क्रम संख्या पद का नाम. शिक्षुओं के रिक्त पद
1. MMV 18Vacancy
2. Electrician. 08 Vacancy
3. COPA. 02 Vacancy
4. Diesel Mechanic. 07 Vacancy
5. Turner. 01 Vacancy
6. Welder 03 Vacancy
7. Fitter. 04 Vacancy
8. Plumber. 02 Vacancy
9. Sheet Metal Worker. 01 Vacancy
Total Vacancy - 46
इच्छुक शिक्षु अपने मूल दस्तावेज सहित महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रोहतक ( नया बस अड्डडा रोहतक ) के कार्यालय में आएंगे । जहां पर उनके मूल दस्तावेज चेक किए जाएंगे और इच्छुक प्रार्थी अपना रजिस्ट्रेशन दिनांक 17 दिसंबर 2021 से लेकर 26 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन करवा सकते हैं दिनांक 17 दिसंबर 2021 से पहले वह दिनांक 26 दिसंबर 2021 को रात्रि 12:00 बजे के बाद किया गया रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होगा सफल सीटों का चयन आईटीआई के मार्कशीट के मेरिट के आधार पर किया जाएगा ऑनलाइन आवेदन के उपरांत कार्यालय द्वारा प्रशिक्षुओं को दस्तावेज चेक करने हेतु दिनांक 28 दिसंबर 2021 को बुलाया जाएगा मूल दस्तावेज चेक करने उपरांत सूची के अनुसार चयनित रिक्त पड़े पदों के विरुद्ध सफल परीक्षार्थियों को यथाशीघ्र हेतु काम में लगा दिया जाएगा
हरियाणा राज्य के परिवहन रोहतक के तरफ से आईटीआई पास छात्रों के लिए एक जॉब वैकेंसी निकाली है जिसकी जानकारी नीचे ऑफिशल नोटिफिकेशन दी हुई है
More Details